दिल्ली/एनसीआरनोएडा
गौतमबुद्धनगर में एसीपी के कार्यक्षेत्रों में हुआ बदलाव
नोयडा संवाददाता, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने एसीपी जेवर अब्दुल कादिर को नए नियुक्ति स्थान के लिए रिलीव कर दिया है।वही जनपद में नए आए एसीपी सार्थक सेंगर को एसीपी दादरी बनाया गया है। एसीपी दादरी सुमित शुक्ला को एसीपी 3 सेंट्रल नोएडा बनाया गया है। एसीपी 3 सेंट्रल नोएडा रुद्र कुमार सिंह को एसीपी जेवर की कमान सौंपी गई है। एसीपी रुद्र कुमार सिंह पूर्व में भी एसीपी जेवर का कार्यभार संभाल चुके है।