ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

सीईओ ने की ग्रेनो के ई-वेस्ट को प्रोसेस करने की पहल

–नाले, ड्रेन व खाली प्लॉट की सफाई के लिए चलेगा अभियान
–गोशाला में नए शेल्टर का निर्माण जल्द कराने के दिए निर्देश
–ग्रेनो में सार्वजनिक जगहों पर 600 नए डस्टबिन जल्द लगेंगे
–ग्रेनो में 30 और शौचालयों का निर्माण कराने के दिए निर्देश

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा को इलेक्ट्रॉनिक्स वेस्ट से निजात दिलाने के लिए प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने पहल की है। सीईओ ने ई-वेस्ट प्रोसेस करने वाली एजेंसी का शीघ्र चयन करने के निर्देश दिए हैं। सीईओ ने जलपुरा की गोशाला में गोवंशों के लिए एक और शेड जल्द बनाने को कहा है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बुधवार को जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा की। सीईओ ने कहा कि सॉलिड वेस्ट को प्रोसेस कराना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी ई-वेस्ट का निस्तारण करना भी है। इसलिए ई-वेस्ट को प्रोसेस करने वाली एजेंसी का चयन जल्द कर काम शुरू कर देना चाहिए। रितु माहेश्वरी ने जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रेटर नोएडा में 30 और ट्वॉयलेट बनाने के निर्देश दिए हैं। बता दें कि इससे पहले भी 30 ट्वॉयलेट बनाए गए हैं, जिनमें से 19 का उपयोग शुरू हो चुका है। 11 ट्वॉयलेट भी लगभग बनकर तैयार हैं। इनको जल्द ही उपयोग में लाने की योजना है। सीईओ ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के डी पार्क में प्रस्तावित वेस्ट टू वंडर बनाने वाली एजेंसी का चयन कर कार्य जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए हैं। जलपुरा स्थित गोशाला में गोवंश रखने की क्षमता बढ़ाने के लिए एक और शेड बनाने को कहा है, जिससे करीब 1200 गोवंशों को रखने की सुविधा हो जाएगी। ग्रेटर नोएडा के सार्वजनिक जगहों पर 600 नए डस्टबिन रखे जाएंगे। सीईओ ने निवासियों से डस्टबिन में ही कूड़ा फेंकने की अपील की है। सीईओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए ऐप को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। ऐप तैयार होते ही पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सीईओ ने सफाई से जुड़ी टीम को वॉकी-टॉकी से लैस करने को कहा है, ताकि बेहतर हो सके। काम में और तेजी आ सके। बैठक में एसीईओ प्रेरणा शर्मा, ओएसडी रजनीकांत समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights