अपराधउत्तर प्रदेशराज्य
मुरादाबाद में सीबीआइ ने प्रथमा बैंक के शाखा प्रबंधक को रिश्वत लेते दबोचा, यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला
मूंढापांडे थानाक्षेत्र के लालाटीकर गांव स्थित यूपी ग्रामीण प्रथमा बैंक की शाखा में मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने छापा मार दिया। शाखा का गेट बंद कर टीम स्टाफ से पूछताछ कर रही है। चर्चा है कि बैंक के एक अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ा गया है।
सीबीआई ने सभी स्टाफ को बाहर जाने से रोक दिया। शाखा मैनेजर और अन्य कर्मचारियों से टीम पूछताछ कर रही है। बैंक के बाहर भी फोर्स तैनात किया गया है। इस दौरान बैंक शाखा के आस पास ग्रामीणों की भी काफी भीड़ जुटी है। हालांकि अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि टीम की ये कार्रवाई इस संबंध में चल रही है।
सीओ हाईवे डॉ. गणेश कुमार गुप्ता ने सीबीआई के आने की पुष्टि की। किस संबंध में टीम आई है, इसकी जानकारी होने से उन्होंने इनकार किया है।