चरखी-दादरी। हरियाणा के चरखी-दादरी में चोरों ने बंद घर में चोरी कर मकान में आग लगा दी। चरखी दादरी के गांव बाढड़ा में रहने वाला परिवार शादी में गया था। चोरों ने बंद मकान में चोरी को अंजाम देने के बाद जाते वक्त आग लगा दी। रात करीब 3 बजे शादी से वापस लौटने के बाद परिवार को घटना का पता चला। फिलहाल मकान मालिक की शिकायत पर बाढड़ा थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में राकेश ने बताया कि 19 जनवरी को वह परिवार समेत उत्तराखंड में एक शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। 20 जनवरी की रात 3 बजे परिवार वापस घर लौटा। उन्होंने देखा कि प्लॉट में बने कमरे में आग लगी है। परिवार ने तुरंत पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया और उसके बाद अंदर जाकर जांच की तो घरेलू सामान चोरी मिला।
शिकायतकर्ता राकेश के अनुसार चोर उनके कमरे से एलईडी, गैस सिलिंडर, इनवर्टर-बैटरी, एसी वॉल्टेज, गैस चूल्हा समेत अन्य घरेलू सामान चोरी कर ले गए। वहीं, राकेश के सूचना देने के बाद बाढड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात पर मामला दर्ज कर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।