ससुर, सास, सालों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से किया हमला
नई दिल्ली। शाहबाद डेयरी में बुधवार सुबह एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त रवि कुमार (28) के रूप में हुई है। रवि के परिजनों ने आरोप लगाया है कि ससुराल वालों ने रवि की पीट-पीटकर हत्या की है। पुलिस को उसके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार के हवाले कर दिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ऐसा लगता है कि रवि ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। इस कारण हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच की जा रही है। पुलिस ससुराल पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मामले में अभी कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। पुलिस के मुताबिक रवि अपने परिवार के साथ एफ-ब्लॉक, शाहबाद डेयरी में रहता थे। परिवार में मां परमेश्वरी देवी और आठ साल की बेटी ज्योति है। रवि पेशे से पेंटर था। आरोप है कि बुधवार तड़के गली में ही रहने वाले रवि के ससुर, सास, सालों व अन्यों ने घर में घुसकर लाठी-डंडों से उसे जमकर पीटा। मां ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की। बाद में वह पास में ही मौजूद पुलिस चौकी में भागी-भागी गई, लेकिन वहां कोई नहीं मिला।
जब वह वापस आईं तो बेटा खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। मां ने मामले की शिकायत पुलिस से की। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि रवि का पत्नी से विवाद था। इसके बाद से पत्नी अपनी छोटी बेटी के साथ अलग रहती थी। वहीं, छानबीन में पता चला है कि मारपीट की वारदात सुबह छह बजे की है, परिजनों ने 8.30 बजे इसकी जानकारी दी। पुलिस की शुरुआती जांच में लग रहा है कि रवि ने आत्महत्या की है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।