नोएडा में जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद का मामला, BJP नेता के भाई व पूर्व MLC के खिलाफ केस दर्ज
नोएडा। नोएडा के फेस तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित गढ़ी चौखंडी में भूमि पर कब्जे को लेकर बीते दिनों दो पक्षों में विवाद हुआ था। मामले में भाजपा नेता के भाई ने पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव पर मारपीट व भूमि पर कब्जा करने का केस दर्ज कराया था। अब पूर्व एमएलसी ने भाजपा नेता के भाई पर हत्या की धमकी देने, गाली गलौज व झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
गढ़ी चौखंडी निवासी सत्यवीर यादव भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम निवास यादव के भाई हैं। सत्यवीर ने बताया कि बृहस्पतिवार को स्कूटी से पत्नी संग हिंडन पुश्ता के पास चारा लेने गए थे। इस बीच पूर्व एमएलसी जितेंद्र सहित 20 लोग उनके प्लाट पर तीन गाड़ी से आए व कब्जा करने लगे। विरोध पर मारपीट की।
पुलिस ने पूर्व एमएलसी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की। वहीं पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव ने शिकायत दी कि वह अपने प्लाट पर थे। सत्यवीर पत्नी संग आया और जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मामले की जांच की जा रही है।