विवाहिता से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, सोशल मीडिया पर डालने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज

सुलह कराने के नाम पर होटल बुलाकर की दरिंदगी
अश्लील वीडियो से करते रहे ब्लैकमेल
उत्तर प्रदेश। बरेली में वैवाहिक विवाद की शिकार एक महिला को उसके पति के दोस्तों ने सुलह का झांसा देकर बुलाया और होटल में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। वीडियो बना कर उसे ब्लैकमेल किया गया। पुलिस ने अब दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
नवाबगंज क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसका पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिस पर उसने दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। इस दौरान पति के दो दोस्त — कमुआ कला निवासी राजवीर सिंह और म्यूड़ी निवासी पिंटू — उससे मिले और समझौता कराने का भरोसा दिलाया।
महिला ने बताया कि 8 नवंबर 2024 को दोनों आरोपियों ने उसे सुलह की बात कहकर बरेली बुलाया और सेटेलाइट स्टैंड के पास स्थित राजरतन होटल में ले गए, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इसके बाद उन्होंने उसकी आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी और लगातार ब्लैकमेल कर यौन शोषण करते रहे।
काफी समय तक पीड़िता यह सब सहती रही, लेकिन जब हालात हद से ज्यादा बढ़ गए तो उसने पुलिस से शिकायत करने का फैसला किया। महिला ने नवाबगंज थाने में तहरीर दी, लेकिन घटनास्थल दूसरे थाना क्षेत्र का होने के कारण कार्रवाई में देरी होती रही। चार दिन तक विभागों के चक्कर लगाने के बाद मामला अधिकारियों के संज्ञान में आया, जिसके बाद नवाबगंज थाना प्रभारी को कार्रवाई का आदेश दिया गया।
सीओ गौरव सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ नवाबगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।