अपराधउत्तर प्रदेश
दो पक्षों में जमकर मारपीट, तहरीर पर मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश। कोनिया इलाके में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। एक पक्ष की मीना देवी ने आरोप लगाया है कि उनके परिजनों को अमित मौर्य और आशू मौर्य समेत अन्य लोगों ने लाठी-डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया है।
वहीं, दूसरे पक्ष की गीता देवी ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले वैभव सिंह, गोलू मौर्य, पन्नालाल मौर्य, शुभम मौर्य समेत नौ अज्ञात लोगों ने उनके बेटे अमित और आशू को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। इस संबंध में आदमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।