उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

यूपी के पांच जिलों से जल्द शुरू होगी वायुसेवा, योगी आदित्यनाथ सरकार और AAI के बीच MOU साइन

यूपी के पांच जिलों से जल्द वायुसेवा शुरू होने जा रही है। अब बस थोड़ा इंतजार है। इन पांच जिलों से एयर कनेक्टिविटी होने पर विकास को नए पंख लगेंगे। इन पांच जिलों के हवाई अड्डों के संचालन एवं प्रबंधन के लिए भारतीय विमनपत्तन प्राधिकरण (एएआई) एवं प्रदेश सरकार के बीच अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए। अब इन हवाई अड्डों के लाइसेंसिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। जल्द ही इन सभी पांच स्थानों से वायुसेवा शुरू हो जाएगी। इस मौके पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद थे। नागरिक उड्डयन विभाग के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल और एएआई के अध्यक्ष एके पाठक के बीच एमओयू का आदान-प्रदान हुआ। इसके तहत एयरपोर्ट का विकास यूपी सरकार द्वारा किया जाएगा और एएआई द्वारा सेवा प्रदाता के रूप में संचालन और प्रबंधन की सेवाएं दी जाएंगी। उत्तर प्रदेश के वो पांच जिले अलीगढ़, आजमगढ़, चित्रकूट, श्रावस्ती और सोनभद्र है जो जल्दी वायुसेवा से जुड़ जाएंगे।

यूपी के इन पांच जिलों में जल्द शुरू होगी वायुसेवा, यूपी सरकार और AAI के बीच MOU साइन, जानें नाम

यूपी को रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का सबसे अधिक लाभ

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथने कहाकि, रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत एयरपोर्ट के लिए चयनित ये सभी पांच जिले विकास की दौड़ में पीछे छूट गए थे। इनमें श्रावस्ती, सोनभद्र और चित्रकूट तो आकांक्षी जिले हैं। यहां से एयर कनेक्टिविटी होने पर विकास को नए पंख लगेंगे। पांच वर्ष पहले कोई सोच नहीं सकता था कि यहां एयरपोर्ट बनेगा। सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे को आजमगढ़ के बीच से निकाला।

अलीगढ़ में भी एयर कनेक्टिविटी जल्द

सीएम योगी ने कहाकि, जल्द ही अलीगढ़ में भी बेहतर एयर कनेक्टिविटी सुविधा होगी। चित्रकूट रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यहां एक ऊंची पहाड़ी पर बहुत सुंदर एयरपोर्ट बन रहा है। श्रावस्ती पर्यटन की दृष्टि से विशेष महत्व रखता है। यह भगवान राम के पुत्र की राजधानी रही है तो भगवान बुद्ध ने अपने जीवन काल में सर्वाधिक चातुर्मास यहीं व्यतीत किये थे। अब यहां से भी वायुसेवा शुरू होने जा रही है। इसी तरह सोनभद्र जो कभी नक्सल गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है, वह प्राकृतिक संसाधनों के अलावा माइनिंग के लिहाज से बहुत समृद्ध है। यहां वायु सेवा आवश्यक थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

यूपी में 9 एयरपोर्ट एक्टिव, 10 पर काम जारी

मुख्यमंत्री योगी ने कहाकि, प्रधानमंत्री मोदी की उड़ान योजना का सबसे अधिक लाभ यूपी को मिला। आज प्रदेश में नौ एयरपोर्ट एक्टिव हैं और 10 पर काम जारी है। आज 75 गंतव्यों तक वायुसेवा की सुविधा है। इसी तरह 2017 के पहले गोरखपुर से दिल्ली तक केवल एक फ्लाइट थी और आज 14 उड़ानें हैं।

पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी

सीएम योगी ने कहाकि, अभी प्रदेश में लखनऊ, वाराणसी और कुशीनगर में तीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट क्रियाशील हैं। इनके अलावा गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर क्षेत्र में पीपीपी मोड पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण का दायित्व भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को सौंपा गया है। इनका निर्माण पूरा होने पर उप्र पांच अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button