विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं के आधार कार्ड प्रमाणीकरण करने के उद्देश्य से तहसील/विकास खंड स्तर पर होगा शिविर का आयोजन
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, जिला जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशों के क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी गौतमबुद्धनगर अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि निराश्रित विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं की पेंशन धनराशि ऑनलाइन पी एफ एम एस के माध्यम से सीधे उनके बैंक खाते में प्रेषित की जाती है। उन्होंने बताया कि पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आधार नंबर, मोबाइल नंबर प्राप्त कर विभागीय वेबसाइट https://sspy-up-gov.in पर आधार कार्ड प्रमाणीकरण किए जाने के उद्देश्य से विशेष अभियान के माध्यम से तहसील व विकास खंड स्तर पर 17 व 18 मार्च 2023 को विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने आयोजित हो रहे शिविर के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक खंड विकास परिसर ब्लॉक बिसरख, दादरी जेवर तथा 18 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक तहसील दादरी, सदर, जेवर में शिविर का आयोजन किया जाएगा। निराश्रित महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं आयोजित होने वाले शिविर में बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी एवं मोबाइल नंबर के साथ उपस्थित होकर अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें, अन्यथा की दशा में उनको पेंशन की धनराशि का भुगतान नहीं किया जाएगा। उन्होंने पात्र इच्छुक महिलाओं का यह भी आह्वान किया कि नवीन आवेदन के लिए भी महिलाएं अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं फोटो के साथ आयोजित होने वाले शिविर में उपस्थित होकर अपनी पेंशन के लिए आवेदन कर सकती हैं।