रजिस्ट्री और दूसरी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर ख़रीदारों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर घेराव किया
रजिस्ट्री और दूसरी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के अस्थाई कार्यालय का बालक इंटर कॉलेज पर घेराव किया।
बीएसपी उम्मीदवार और किसान नेता मनवीर भाटी फिर एक बार घर ख़रीदारों के साथ उनके समर्थन में आंदोलन पर बैठे।
उन्होंने साफ़ कहा कि रजिस्ट्री के लिए घर ख़रीदार पिछले साढ़े चार साल से गुहार लगा रहे हैं, आखिर उनकी बात क्यों नहीं सुनी जा रही है? मनवीर भाटी ने कहा कि किसान और घर ख़रीदार साथ साथ अथॉरिटी और सरकार के तानाशाही भरे रवैये के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं और ये लड़ाई जारी रहेगी।
घर ख़रीदार अनुपम मिश्रा ने कहा कि अपने अधिकार के लिए आखिर कब तक हमें इसी तरह धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।
वहीं घर ख़रीदार राजकुमार और अमित झा का कहना है कि हमारी मांगों जायज़ है और हम इससे पीछे नहीं हटेंगे।
डॉ सुशील सहित कई घर ख़रीदारों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों को हमारी कोई फिक्र नहीं है। हमारे साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया जा रहा है।
एक घंटे के घेराव के बाद ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सीईओ नरेंद्र भूषण ने घर ख़रीदारों को 10 जनवरी, दिन सोमवार को दोपहर 02:00 बजे मिलने के लिए बुलाया है।
अथॉरिटी का घेराव ख़त्म करते हुए वहां मौजूद सभी लोगों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी जाएगी और रजिस्ट्री जल्द से जल्द नहीं शुरु होगी तो फिर आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा। आज के आंदोलन में घर खरीदार अमित झा, अभिषेक सहाय, संजीव सक्सेना, बिपिन श्रीवास्तव, देवेश, सुमित और अन्य शामिल रहे |