बुलंदशहर पुलिस ने अवैध असलाह सहित दो लुटेरे दबोचे
बुलंदशहर। जहांगीराबाद कोतवाली की पुलिस ने दस दिन पहले एक वृद्ध से चालीस हजार रुपये की लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को नगदी और अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, शातिर बदमाशों के पास से एक बाइक और चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया है.
कोतवाली प्रभारी अखिलेश त्रिपाठी ने बताया कि 11 जनवरी को बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे एक व्यक्ति से चालीस हजार रुपये लूटने की घटना सामने आई थी. घटना का पता लगाने के लिए पुलिस टीम जुट गई थी। शुक्रवार की देर रात चेकिंग के दौरान दोनों युवक पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास कर रहे थे कि बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों ने उन्हें रुकने का इशारा किया.
पुलिस टीम ने दोनों युवकों को घेर लिया और हिरासत में लेकर थाने ले आई। दोनों युवकों के पास से 10 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल फोन, अवैध हथियार और एक बाइक बरामद की गई है। दोनों आरोपियों की पहचान भैंसरौली थाना सलेमपुर निवासी विनय कुमार पुत्र जितेंद्र सिंह और सुधीर पुत्र ज्ञानेंद्र के रूप में हुई है.