ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शहर में पाँच स्थानों पर बनाए रैन बसेरे
ठंड बढ़ने के साथ ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शुरू की तैयारियां, अलाव के साथ ही रेन बसेरा भी शुरू
ग्रेटर नोएडा शहर में प्रतिवर्ष की भाती इस वर्ष भी डिवीजन 2 ग्रेटर नोएडा गाँव तिलपता ( करनवास )दादरी मैंन रोड गौदाम के पास रैन बसेरा स्थापित करवाया है ।
हम प्राधिकरण के सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी, एसीईओ श्री दीप चंद जी, जीएम श्री अशोक अरोड़ा जी, डीजीएम श्री केआर राम वर्मा जी, वरिष्ठ प्रबंधक श्री श्यौदान सिंह जी सहायक प्रबंधक श्री राजेश निम जी दूारा आज गाँव तिलपता में असहाय लोगों के लिए रेन बसेरे की व्यवस्था करने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा शहर में पाँच जगह पर रैन बसेरा की व्यवस्था की गई है
नम्बर ( 1 )
सेक्टर डेल्टा टू बरात घर
नम्बर ( 2 )
सेक्टर पी थ्री बरात घर
नम्बर ( 3 )
नम्बर ( 4 ) ग्रेटर नोएडा वेस्ट
सेक्टर 16 B रोज़ा याकूबपुर बरात घर नम्बर ( 5 ) गाँव तिलपता दादरी मेन रोड इन इन जगह पर रैन बसेरा बने हुए हैं।
गाँव तिलपता के सम्मानित लोग मौजूद रहे
जैसे सुदेश प्रधान, मुनी ( बी डी सी )
सुखबीर आर्य ओमवीर नागर
हरेन्द्र भाटी
एक्टिव सिटीज़न टीम
गौतम बुद्ध नगर।