ग्रेटर नोएडा
बिल्डर ने बढ़ाया मेंटेनेंस चार्ज, भड़के सोसायटी के रेजिडेंट्स
ग्रेनो वेस्ट स्थित व्हाइट आर्किड सोसायटी के बायर्स का बिल्डर की मनमानी को लेकर गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा। लोगों ने मांगों को लेकर रविवार को सोसायटी के गेट पर बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसायटी के एक टावर की अभी तक ऑक्युपेंसी
सर्टिफिकेट भी नहीं आई है और लोगों के पूछे जाने पर कि कब रजिस्ट्री होगी तो बिल्डर हर बार एक झूठा आश्वासन देता है।
बायर्स ने बताया कि बिल्डर उनसे मनमाने तरीके से मेंटिनेंस और दूसरी सुविधाओं को देने के लिए अवैध तरीके से मेंटेनेंस चार्जेस ₹2 से ₹2.75 पैसे कर रहा है इसके अलावा स्विमिंग पूल चार्जेस अथवा जिम चार्जेस के नाम पर हजार रुपए प्रति महीना अलग से वसूल कर रहा है।
जब लोगों ने मेंटेनेंस का हिसाब मांगा तो बिल्डर ने उन्हें ऑडिट रिपोर्ट देने से मना कर दिया और लोगों के साथ हाथापाई भी की।