ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

Devika Gold Home’s security and facilities have

निवासियों में भारी रोष

आज ग्रुप ऑफ़ देविका रेजिडेंट्स की बैठक देविका की समस्याओं को लेकर हुई , जिसमें सोसाइटी में फली अव्यवस्था और सुरक्षा में भारी कमी को लेकर चिंता तथा आक्रोश व्यक्त किया गया , सोसाइटी में दिन या रात कभी भी टावर्स में गार्ड्स नहीं रहे हैं, सोसाइटी की चाहरदीवारी टूटी हुई है जिससे निवासियों में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भय व्याप्त है , सोसाइटी में आये दिन पानी की किल्लत , आवारा कुत्तों का उपरी फ्लैट तक आतंक , सीसीटीवी कैमरों की भारी कमी , सफाई की दुर्व्यवस्था , खुले में रखी रेत तथा खुले में रखे जा रहे कूड़े से प्रदुषण और रोग फैलने का भय उतपन्न हो गया है , बिल्डर और मेंटेनेंस टीम को लिखने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है , निवासियों ने एक सामूहिक पत्र प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड , बिल्डर तथा अथॉरिटी को भी लिखा है , निवासियों ने कहा कि यदि उचित कार्यवाही नहीं होती है तथा सुरक्षा और सुविधाओं को सुनिश्चित नहीं किया जाता है तो वे बाध्य होकर क़ानूनी कार्यवाही पर विचार करेगे

इस बैठक में दीपक दूबे , प्रवीण सिंह, मुकुल मिश्रा , आनंद सिंह , आशीष कुलकर्णी , बी के उपाध्याय , अमित कुमार , सुनील मिश्र , प्रतुल मिश्र , एम् एस रावत , शिबाशिश दास , श्रीस पाण्डेय , राजेश जयसवाल , सत्येन्द्र मिश्र, चंद्द्र्शेखर गुप्ता, राजीव विशकर्मा आदि ने भाग लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button