अपराधउत्तर प्रदेश
देवर ने भाभी के साथ किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
मैनपुरी। रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति का तेरहवीं संस्कार भी नहीं हुआ था कि उसके सगे भाई ने अपनी भाभी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे डाला। यह वारदात उसने नशे में धुत होने के बाद की। पीड़िता चीखती रही लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी। कोतवाली में शिकायत दर्ज न होने के बाद न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज हुई है।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली एक महिला ने बताया कि 13 अप्रैल को पति की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसका मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज कराया था। 21 मई को देवर और अन्य परिजन पति की अस्थियां विसर्जन करने के बाद घर लौट कर आए थे। अगले दिन 22 मई की रात को वह अपने कमरे में सो रही थीं। तभी शराब के नशे में धुत होकर देवर कमरे में घुस आया। आते ही उसने दरवाजे को बंद कर लिया।
इसके बाद देवर ने उनके साथ दुष्कर्म किया। वह बचने के लिए काफी चीखती रही लेकिन कोई भी मदद के लिए नहीं आया। उसने कोतवाली में जाकर शिकायत की जिस पर दरोगा ने जांच कर मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई। परेशान होकर उन्होंने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी देवर व अन्य के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच व कार्रवाई शुरू कर दी है।