चेन लूटकर भाग रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों गिरफ्तार

दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश। गोमतीनगर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर लुटेरे घायल हो गए। दोनों के पैरों में गोली लगने के बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपियों के पास से असलहे, लूटी गई चेन और बिना नंबर की बाइक बरामद की गई है।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस टीम सहारा सिटी के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की गई। पुलिस को देखते ही एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी जबकि दूसरा मौके से भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक आरोपी घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया।
इसके बाद दूसरी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर फरार हो रहे दूसरे युवक को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान उसने भी पुलिस पर फायरिंग की। जवाब में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में घायल बदमाशों की पहचान महिगवां निवासी सुशील उर्फ बउआ और सीतापुर के कमलापुर निवासी सतीश गौतम के रूप में हुई है। दोनों पर राजधानी समेत कई थानों में लूट और चोरी के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने मंगलवार को गोमतीनगर के विरामखंड में टीसीएस कंपनी के टेक्नीशियन अवनीश कटियार से चेन लूटी थी। अवनीश, जो मूल रूप से लखीमपुर खीरी के खमरिया के रहने वाले हैं, सोमवार रात साढ़े आठ बजे हुसड़िया की ओर पैदल जा रहे थे, जब इंडियन पेट्रोल पंप के पास एक गली में बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से चेन झपट ली थी। इस मामले में गोमतीनगर थाने में केस दर्ज है।