एटीएम से साढ़े आठ लाख उड़ाए, जानें बागपत में बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
उत्तर प्रदेश के बागपत में अपराधी बेखौफ हैं। यहां रविवार देर रात बदमाशों ने एटीएम से बड़ी लूट को अंजाम दिया। यहां जिले के मेरठ रोड पर पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम को काटकर बदमाश 8.5 लाख रुपए ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बागपत में मेरठ रोड पर पंजाब एंड सिंध बैंक के एटीएम को काटकर बदमाश 8.5 लाख रुपए ले गए। सुबह गार्ड के पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई। गार्ड ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका।
पुलिस के अनुसार बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरे के तार काटे इसके बाद सायरन के तार काट दिए। इसके बाद बदमाशों ने एटीएम काटा और एटीएम में रखे गए 8.5 लाख रुपए लूटकर ले गए
वहीं आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर सामने आया कि एक बदमाश बाइक पर सवार होकर आया और एटीएम काटा। वहीं दूसरा बदमाश बाहर खड़ा होकर रेकी करता रहा। तकरीबन दो घंटे बाद दोनों बदमाश एटीएम काटकर नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।