गोरखपुर में खून का रिश्ता हुआ कलंकित, जमीनी विवाद में छोटे भाई को पीटकर उतारा मौत के घाट- आरोपित गिरफ्तार
गोरखपुर में महज एक फीट जमीन के लिए बड़े भाई ने छोटे भाई की डंडे से पीटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। बाद में पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया।
जंगल तिनकोनिया नंबर एक स्थित केवटहिया टोला निवासी मुरारी निषाद के पांच बेटे पन्ने लाल, धर्मेंद्र, जितेन्द्र, राजन और गोकुल थे। पांचों भाइयों के हिस्से में 12-12 फीट जमीन आई है। आरोप है कि धर्मेंद्र ने चार अन्य भाइयों की जमीन की अपेक्षा एक फीट अधिक जमीन ले ली है। इसी बात को लेकर पांचों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात 8 बजे धर्मेंद्र और जितेंद्र की पत्नियों के बीच विवाद हो गया। पत्नियां आपस में लड़ रही थीं कि उसी दौरान धर्मेंद्र और जितेंद्र दोनों शहर से काम कर घर लौटे।
धर्मेंद्र और जितेंद्र ने पत्नियों को समझाने के बजाए आपस में गाली-गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ गई और दोनों भिड़ गए। इसी बीच धर्मेंद्र ने जितेंद्र पर डंडे से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गया। छोटे भाई को अधमरा कर धर्मेंद्र फरार हो गया। घायल जितेंद्र को परिवारीजन अस्पताल ले जाने का उपक्रम कर रहे थे कि उसने दम तोड़ दिया। परिवारीजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर बुधवार की सुबह पुलिस को इस घटना की जानकारी हुई तो शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम पुलिस ने आरोपित धर्मेन्द्र को हिरासत में ले लिया।
पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था मृतक जितेंद्र
27 वर्षीय जितेंद्र निषाद पांच भाइयों में तीसरे नम्बर का था। वह पेंट-पॉलिश का काम करता था। उसके दो बेटे हैं। जितेंद्र के चार अन्य भाई भी मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हालांकि इनमें किसी की माली हालत ठीक नहीं है। किसी तरह टिनशेड और झोपड़ी बनाकर गुजर-बसर करते हैं। भाइयों में जमीन को लेकर विवाद था।