रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा ATS ग्रीन पेराडिसो सोसाइटी में लगाया रक्तदान शिविर
14 अगस्त, ग्रेनो, रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा द्वारा ATS ग्रीन पेराडिसो सोसाइटी में लगाये गये रक्तदान शिविर में सोसाइटी के निवासियों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। कैम्प में 56 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।
रो0 पवन भाटी ने बताया कि पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हीधूमधाम से मनाया जा रहा है। सोसाइटी की RWA ने आज़ादी के इस पर्व को यादगार बनाने के लिये रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया। रोटरी क्लब के सहयोग से लगाये गये शिविर में 56 बहुमूल्य यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
क्लब के कोषाध्यक्ष शैलेश वार्ष्णेय ने बताया कि रक्तदान के लिये सोसाइटी के निवासियों में उत्साह था खासतौर पर महिलाओ में, कैम्प में 20 से अधिक महिलाओ ने रक्तदान किया।
कैम्प में क्लब से पवन भाटी, सौरभ बंसल, शिशिर जैन, मनोज गुप्ता, शिवकुमार गुप्ता, पंकज मित्तल ने रक्तदान किया।
कैम्प में ATS ग्रीन पेराडिसो सोसाइटी के अध्यक्ष बिग्रेडियर हजेला, रंजना पांडे, तरुण शर्मा, नेहा अग्रवाल, रेखा जी का विशेष सहयोग रहा।
कैम्प में रो0 के के शर्मा, रो0 विजय शर्मा, रो0 विनोद कसाना, रो0 प्रवीण गर्ग, रो0 अतुल जैन, रो0 एम पी सिंह, रो0 निखिल गर्ग, रो0 संजीव माहेश्वरी, रो0 अनिल गुप्ता व अन्य लोग मौजूद रहे।