राष्ट्रीय लोक मोर्चा दल के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर की गई हत्या  - न्यूज़ इंडिया 9
अपराध

राष्ट्रीय लोक मोर्चा दल के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर की गई हत्या 

बिहार। मुजफ्फरपुर में पूर्व सरपंच और राष्ट्रीय लोक मोर्चा दल के प्रखंड अध्यक्ष की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना सीतामढ़ी जिले के महिंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत चक्की ढाब की बताई जा रही है। मृतक की पहचान रामपुरहरी थाना क्षेत्र के कोइली निवासी रामप्रीत प्रसाद के पुत्र मनोज कुमार कुशवाहा (37) के रूप में की गई है। वह मीनापुर थाना क्षेत्र के कोइली पंचायत से वर्ष 2016 से 2021 तक सरपंच रह चुके हैं और अभी लकड़ी का कारोबार करते थे।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि अपराधियों ने लकड़ी को दिखाने के बहाने बुलाया। वहां पहुंचते ही बाइक सवार होकर पहुंचे दो अपराधियों ने उनके सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की सूचना मिलते ही गांव में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरी मामले की जांच में जुटी है।

घटना को लेकर मृतक के भाई राम सकल प्रसाद ने बताया कि मनोज लकड़ी का व्यवसाय करता था। वहीं एक प्लाई वुड का कारखाना भी चलाता था।  उन्होंने कहा कि उनका अक्सर लकड़ी के लिए अगल बगल के इलाके में आना-जाना था, लेकिन आज किसी ने मोबाइल पर फोन कर लकड़ी को दिखाने के लिए एक चक्की ढाब बुलाया और गोली मार दी। मृतक के भाई राम सकल प्रसाद ने बताया कि घटना के वक्त वहां पर कोई नहीं था। एक व्यक्ति खेत में घास काट रहा था। अपराधियों के जाने के बाद उसी ने शोर मचाया और जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचते, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं इस पूरे मामले में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि रामपुरहरि थाना क्षेत्र के खरहर गांव के पूर्व सरपंच को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। यह घटना सीतामढ़ी जिला के महिंदवाड़ा थाना इलाके में मारी गई है, वहां की पुलिस को सूचित कर दिया गया है। स्थानीय लोग रोड जाम करने के फिराक में थे, लेकिन उन्हें समझा-बुझा कर हटा दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights