भाकियू की पंचायत किसानों पर फर्जी मुकदमे को लेकर सेक्टर 49 थाने एवं ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर हुई
आज भारतीय किसान यूनियन की पंचायत किसानों पर फर्जी मुकदमे को लेकर सेक्टर 49 थाने एवं ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर हुई जिसकी अध्यक्षता बालवीर सिंह एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी के नेतृत्व में हुई मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा जो भी आरोप लगे हैं वह निराधार हैं प्रशासन द्वारा किसानों पर दबाव बनाकर धरना समाप्त कर दें किस लिए फर्जी मुकदमे दर्ज किए गए थे जिसको लेकर आज सेक्टर 39 थाने का घेराव किया गया डीसीपी शादानमिया हरिश्चंद्र ज्वाइंट सीपी कुलकर्णी एडीसीपी अशोक कुमार एसीपी रामकृष्ण ओएसडी शैलेंद्र सिंह कई थानों के शो सुबह से ही किसानों को समझने में लगे हुए थे उन्होंने अपनी गलती को स्वीकारा और तीन दिन में सभी मुकदमों को खत्म करने का आश्वासन दिया काफी समय रास्ता काशी के बाद तब जाकर किसान माने और ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर धरना चलता रहेगा एनसीआर अध्यक्ष मटरू नागर ने कहा जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा तब तक अधिकारियों से वार्ता होती रहेगी और धरना चलता रहेगा 21 अक्टूबर को किसानों के मसीहा चौधरी राकेश टिकैत धरने पर पहुंचेंगे इस मौके पर पवन खटाना सुभाष चौधरी अशोक भाटी परविंदर अवाना शैलेश बसोया अमित संजू चौधरी सचिन नागर संजीव मोरना नीरज बैंसला अमन कसाना मोहित कसाना प्रदीप नागर अमित यादव सुरेंद्र नागर प्रीतम नगर पवन नगर विनोद अधना दीपचंद शर्मा प्रेमवीर मलिक सुंदर खटाना योगेश शर्मा प्रेमसागर वीरपाल रामनिवास अवधेश शर्मा शकूर खान राज किशोर शर्मा संदीप चपराना लाला यादव इंद्रजीत कसाना लाल बैसोया सुंदर बाबा सुंदर भूडा महेश खटाना योगेश भाटी दयाचंद मदन शर्मा शरीफ इंद्रेश भगत सिंह चेची बलजीत चेची विश्वास नागर धर्मपाल स्वामी साजिद मोती गुलफाम अनुज प्रधान नगला कार्यकर्ता मौजूद रहे