उत्तर प्रदेशराजनीतीराज्य

डिंपल सिटी पर फिर भाजपा का कब्जा, 6163 वोटों से जीते असीम अरुण

समाजवादी पार्टी के मजबूत गढ़ कन्‍नौज विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्‍याशी अरुण असीम ने जीत दर्ज की है. बीजेपी प्रत्‍याशी असीम अरुण ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी और समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी अनिल कुमार को 6 हजार 163 वोटों से सियासी शिकस्‍त दी है.

उल्‍लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कन्नौज (सुरक्षित) (Kannauj vidhan sabha chunav result) एक महत्वपूर्ण सीट है. कन्नौज विधानसभा सीट पर 2002 के बाद अब तक सपा नहीं हारी है. इस बार कन्नौज सीट पर भाजपा ने पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण (IPS Asim Arun BJP) को उतारा है. जबकि सपा ने मौजूदा विधायक अनिल कुमार दोहरे को उतारा है. जबकि बसपा ने समर जीत दोहरे को टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने विनीता देवी को प्रत्याशी बनाया है.

पिछले विधानसभा चुनाव में अनिल दोहरे ने भारतीय जनता पार्टी के बनवारी लाल दोहरे को महज 2454 वोटों के अंतर से हराया था. यही वजह है कि इस बार के चुनाव में भाजपा इस सीट सीट को जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही है. कन्नौज (एससी) को सपा का गढ़ माना जाता है क्योंकि यहां 2002 के बाद से हुए सभी चुनावों में सपा ही जीतती रही है.

इसलिए वीआईपी सीट है कन्नौज
मौजूदा विधायक अनिल दोहरे साल 2007, 2012 और 2017 में यहां से चुने गए थे. पार्टी ने एक बार फिर उन्हीं पर भरोसा जताते हुए दोहरे को चुनाव मैदान में उतारा है. इसके जवाब में भाजपा ने यूपी कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को सियासी मैदान में खड़ा किया है. अरुण भी कन्नौज से ही हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights