बुर्का पहनकर भरे बाजार से चुराई बाइक, चोर महिला है या पुरुष अभी तक नहीं लगा पता
गंगोह में वाहन चोरी का अजब-गजब मामला समाने आया है। बुर्कानशी चोर ने बीच बाजार से बाइक चोरी कर ली। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में चर्चाएं तेज हो गई है। कुछ लोगों का कहना बाइक चोरी करने वाली बुर्कानशी चोरी महिला थी। जबकि, कुछ का कहना है कि वह पुरूष ही था और धोखादेने को बुर्का पहना था।
मामला थाना गंगोह का है। बताया जा रहा है कि मोहल्ला बाहुद्दीन निवासी अफजाल पुत्र मोहम्मद इकबाल की बाजार में दुकान है। रविवार शाम बाइक दुकान के पास ही खड़ी थी। किसी काम के लिए जब बाइक की आवश्यकता हुई तो वह नदारद मिली। आसपास के लोगों से जानकारी की परन्तु कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो सामने आया कि एक बुर्कानशी चोर बाइक ले गया है। जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गई। कुछ कुछ लोगों का मानना है कि चोर ने लोगों को भ्रमित करने के लिए बुर्का पहन रखा था। पहले चोर ने बाइक के आसपास नजर डाली उसके बाद ताला खोलकर बाइक ले उडा। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।