हिंडन नदी का बड़ा जलस्तर, NDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन, 2 टीम तैनात दिन रात रख रही नजर
अंकुर अग्रवाल , ब्यूरो चीफ , गाज़ियाबाद
गाजियाबाद के हिंडन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से आसपास के इलाके में स्थिति बेहद खराब हो गई जिसके बाद एनडीआरएफ पिछले 48 घंटे से ऑपरेशन चलाकर करीब 100 लोगों को बोट के जरिए डूब क्षेत्र के इलाके से निकाल चुकी है जिसके बाद से अब हिंडन नदी के क्षेत्रीय इलाकों में करीब 7 से 8 फीट पानी जमा हो गया है बताया जा रहा है कि करीब 23000 क्यूसेक पानी हिंडन नदी में छोड़ा गया जिसके बाद से यह पानी रिहायशी इलाकों में चला गया और एनडीआरएफ की टीम ने लगातार ऑपरेशन चलाकर लोगों को वहां से बाहर निकाला वहीं एहतियात के तौर पर करेड़ा गांव में लोगों को बाहर निकालने के बाद अब एनडीआरएफ ने 2 टीमों की तैनाती कर दी है और लगातार सर्च ऑपरेशन भी चला रही है ताकि कोई भी व्यक्ति बढ़ते जलस्तर के कारण घर में बंद ना हो जाए एनडीआरएफ और प्रशासन भी इस बात पर खासा ध्यान दे रही है कि जिन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया है उन्हें सही सलामत सुरक्षित जगह पर रखा जाए ताकि इलाके में बढ़ते जलस्तर के बाद लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े वही एनडीआरएफ ने सिटी फॉरेस्ट इलाके में भी अपनी नाव के जरिए रेस्क्यू चलाया और पूरे सिटी फॉरेस्ट इलाके की छानबीन की क्योंकि जिस तरह से लगातार हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ रहा है उसे देखते हुए एनडीआरएफ पूरी तरीके से तैयार है और दो टीमों को इसी इलाके में तैनात कर दिया गया है हालांकि प्रशासन भी पहले से लोगों को चेतावनी दे रहा था कि नदी का जलस्तर बढ़ेगा तो मुश्किल पैदा हो सकती है लेकिन लोगों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया अब नदी के जुड़े हुए इलाकों में पानी का जलस्तर बेहद बढ़ चुका है जिससे हिंडोन के आसपास के इलाकों को खाली कराया जा रहा है