ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ी घटना, लिव-इन में रह रहे युवक-युवती बिल्डिंग की 22वीं मंजिल से कूदे
नोएडा: शुक्रवार को नोएडा में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि गौर सिटी की 14 एवेन्यू में एक बिल्डिंग की 22वीं मंजिल से प्रेमी-प्रेमिका (Noida Suicide Case) ने कूदकर जान दे दी है। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में पड़ोसियों ने घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दे दी है। नोएडा पुलिस द्वारा बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गौर सिटी की 14 एवेन्यू में युवक-युवती ने 22वीं मंज़िल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है।
बिल्डिंग की 22वीं मंजिल से प्रेमी-प्रेमिका कूदे
जिस दौरान युवक-युवती के गिरने की आवाज आई तभी आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, घटनास्थल की जगह खून से लथपथ हो गई। आसपास हड़कंप की स्थिति है। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। मामला शुक्रवार दोपहर बाद का बताया जा रहा है। मामला बिसरख थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने अपना फ्लैट का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया, इसके बाद बालकनी से दोनों ने छलांग (Noida Suicide Case) लगा दी।
पुलिस कर रही मामले की जांच
इस घटना को लेकर पुलिस का कहना दोनों लिव-इन में रह रहे थे। फिलहाल पुलिस द्वारा अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। बताते चलें कि पुलिस को अभी तक सुसाइड नोट नही मिला है। यहां तक कि अभी पुलिस के पास दरवाजा खोलने के लिए चाभी नहीं है। इसलिए बिल्डर को बुलाया गया है। कमरे का दरवाजा खोलने के बाद अंदर की स्थिति पता चल पाएगी। दोनों में से किसी भी शव के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। अभी तक दोनों के परिवार वालों को भी इस घटना के बारे में जानकारी नहीं मिली है।