भारत और साउथ अफ्रीका के दिन पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। हालांकि सीरीज शुरू होने से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है। खेल प्रशंसक स्टेडियम में जाकर इस मैच को नहीं देख पाएंगे। ऐसे में दोनों टीम बिना दर्शकों के खेलेगी। बता दें कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के कारण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड टिकट नहीं बेच रहा है।
दक्षिण अफ्रीका के लोकल मीडिया के अनुसार कोविड बैन के कारण सरकार ने दो हजार प्रशंसकों को ही प्रवेश की अनुमति दी है। ऐसे में कुछ स्पेशल लोग स्टेडियम में बैठकर मैच देख सकेंगे। फिलहाल तीन जनवरी से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच के टिकटों की बिक्री रोक दी गई है।
स्टेडियम के ट्विटर अकाउंट पर बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट के टिकटों की बिक्री को लेकर कोई ऐलान नहीं किया गया है। फिलहाल तय नहीं है कि दर्शकों को प्रवेश दिया जाएगा या नहीं। अफ्रीका में बीते कुछ माह में कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इस कारण 20टी सीरीज रद्द कर दी गई।
भारतीय टीम 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका पहुंची है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 से 30 दिसंबर तक सेंयुरियन में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी तक जोहानिसबर्ग में होगा। वहीं तीसरा और अंतिम टेस्ट 11 से 15 जनवरी तक केपटाउन में होगा। बता दें रोहित शर्मा के चोटिल होने से प्रियांक पांचाल को टीम में मौका दिया गया है। वहीं केएल राहुल उपकप्तान बनाए गए हैं।
विराट कोहली, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, प्रियांक पांचाल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।