अपराधउत्तर प्रदेशराज्य

गाजीपुर में STF की बड़ी कार्रवाई, दो जिंदा हैंड ग्रेनेड के साथ 6 लोग गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. हैंड ग्रेनेड बेचने की फिराक में घूम रहे छह आरोपियों को एसटीएफ ने गाजीपुर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों में गाजीपुर के जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या में शामिल हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह उर्फ विक्की भी शामिल है. आरोपियों के पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. एसटीएफ ने विनय सिंह उर्फ विक्की पुत्र राम आशीष सिंह, महेश राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर, नवीन पासवान पुत्र चन्द्रप्रकाश पासवान, अभिषेक सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह, रोहन राजभर पुत्र स्व. राम अवध राजभर और मनीष सिंह पुत्र राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

एसटीएफ के डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने जानकारी देते हुए कहा कि लखनऊ से हमारी एक टीम गाजीपुर जिले में आई हुई थी. हमको सूचना मिली थी कि करंडा थाना क्षेत्र के बन्दीपट्टी डिहवा गांव में गंगा नदी के किनारे करीब छह लोग हैंड ग्रेनेड लिए खड़े हैं. ये सभी हैंड ग्रेनेड बेचने की फिराक में थे. सूचना मिलते ही हमारी टीम तुरंत बताए पते पर पहुंची और सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस बल भी प्रयोग करना पड़ा. इनके पास से दो हैंड ग्रेनेड बरामद हुए हैं. ये इसको किसी बड़े अपराधी को बेचने की फिराक में थे. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ शस्त्र एवं आयुध के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

हैंड ग्रेनेड चेन्नई से आया, यहां आरोपियों ने खरीदा

डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि सभी छह आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. आरोपी महेश राजभर ने महत्वपूर्ण राज उगले. उसने बताया कि उसके गांव के अरविंद, रोहित और बृजभान चेन्नई में रहते हैं और वहीं पर काम करते हैं. वो लोग ही इन दोनों हैंड ग्रेनेड को चेन्नई से लाए थे. उनके गांव आने पर हम लोगों ने इन हैंड ग्रेनेड को लिया. हम चाह रहे थे कि इसको किसी बड़े माफिया या अपराधी को बेचा जाए, ताकि मोटी रकम मिल सके.

हिस्ट्रीशीटर विक्की ने की थी जिला पंचायत सदस्य की हत्या

पूछताछ के दौरान महेश ने बताया कि हम लोग इसे वाराणसी, गाजीपुर और यूपी के कई अन्य जिलों में बेचना चाह रहे थे. तरह-तरह के गिरोह से हमारी बातचीत चल रही थी, लेकिन बात नहीं बन पा रही थी. इसी बीच हमारा संपर्क नवीन से हुआ. नवीन से हमें माफिया धनजी गिरोह के सदस्य हिस्ट्रीशीटर विनय सिंह उर्फ विक्की से मिलाया. विक्की करंडा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. डिप्टी एसपी धर्मेश कुमार शाही ने बताया कि 2019 में जिला पंचायत सदस्य पप्पू यादव की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या में विनय सिंह उर्फ विक्की भी शामिल था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights