अपराधराष्ट्रीय

सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई, ओपीजी सिक्योरिटी के एमडी संजय गुप्ता गिरफ्तार

सीबीआई (CBI) ने एनएसई को-लोकेशन केस में ओपीजी सिक्योरिटीज (OPG Securities) के प्रबंध निदेशक संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) को गिरफ्तार कर लिया है। सीएनबीसी ने बुधवार, 22 जून को यह खबर दी है।

दिल्ली की ब्रोकर OPG Securities का उन कुछ प्रमुख एंटिटीज में नाम था, जिन्हें नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) को-लोकेशन स्कैम से फायदा मिला था।

गुप्ता पर लग चुके हैं कई आरोप

गुप्ता ने कथित रूप से कई अघोषित विदेशी लेनदेन, हवाला डील और करोड़ों की प्रॉपर्टी के सौदों में नकद भुगतान किया है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने खुलासा किया था कि संजय गुप्ता ने रिचर बिजनेस सर्विसेज (Richr Business Services) नाम की एंटिटी से एक अंतर्राष्ट्रीय आर्बिट्रेज और ट्रेडिंग बिजनेस भी चलाया था।

संजय गुप्ता पूर्व में इन आरोपों को गलत, आधारहीन और हकीकत से परे बताकर खारिज कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights