देवबंद में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी करके तीन संदिग्धों को लिया हिरासत में
यूपी एटीएस द्वारा देवबंद के एक हॉस्टल में किराए पर रह रहे तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। यहां शनिवार दोपहर करीब 1 बजे एटीएस की टीम नगर के दारुल उलूम चौक पर पहुंची। यहां टीम ने नजमी बिल्डिंग में किराए पर कमरा लेकर रह रहे तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई है।
बताया गया कि हिरासत में लिए गए लोग बर्मा व बांग्लादेशी नागरिक हैं, जो पिछले काफी दिनों से अवैध रूप से उक्त बिल्डिंग में रह रहे थे।
हालांकि स्थानीय पुलिस को एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी तो है, लेकिन हिरासत में लिए गए तीनों संदिग्ध कौन हैं और उन्हें क्यों उठाया गया है। वह इसके बारे में पुलिस अधिकारी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं।
एटीएस की छापा मारने की कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। हर कोई अपने अपने स्तर से मामले की जानकारी करने में जुटा हुआ है। इस संबंध में हॉस्टल मालिक भी फिलहाल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। खुफिया विभाग के अधिकारी भी एटीएस की कार्रवाई के बारे में जानकारी जुटाने में लगे हैं।