कानपुर : पुलिस महकमे में बड़ी कार्रवाई, क्राइम ब्रांच में सात सिपाही लाइन हाजिर, एसटीएफ बन करते थे वसूली
कानपुर: क्राइम ब्रांच में तैनात रहे सात पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। बता दें कि एसटीएफ बन दबिश देकर वसूली का खेल करने के मामले में सात संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने बड़ी कार्रवाई की है।वहीं एक एसआई समेत सात सिपाहियों को थानों, ट्रैफिक पुलिस और डायल-112 में तैनाती मिली है।
ऐसे उजागर हुआ पुलिसकर्मियों का खेल
जानकारी के मुताबिक लंबे समय से क्राइम ब्रांच में तैनात पुलिसकर्मियों का नया खेल उजागर हुआ जिसमें ये पुलिसकर्मी शहर में अलग-अलग जगह दबिश देकर जब लोगों को उठाते हैं तो खुद को एसटीएफ से बताते थे। पिछले कुछ दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं इसका खुलासा तब हुआ जब उठाए गए लोगों के परिजनों ने एसटीएफ से संपर्क किया खुद एसटीएफ अफसर भी इससे परेशान थे। आमतौर पर एसटीएफ बड़े गुडवर्क करती है जिससे अपराधियों व और आम लोगों में पुलिस से ज्यादा एसटीएफ का खौफ रहता है इसी का क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों ने फायदा उठाया।
इन पुलिसकर्मियों को किया गया लाइनहाजिर
मामले में संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई करते हुए एसआई शुभम यादव, हेडकांस्टेबल शमशाद अली, शिववीर सिंह, रवि कुमार, सिपाही लाखन सिंह, अंकुर भदौरिया व देवांश सिरोही को लाइनहाजिर किया है। वहीं थाना सीसामऊ से एसआई विक्रम सिंह को अपराध शाखा, चकेरी से हेडकांस्टेबल विनोद कुमार,कर्नलगंज से प्रदीप सिंह, स्वरूप नगर से शीतांश को अपराध शाखा भेजा है।