ग्रेटर नोएडा

जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ग्रेटर नोएडा के पीजीडीएम प्रोग्राम के नवागंतुक छात्रों के लिए “बिएनवेनिडोस नोवाटास”प्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया

नॉलेज पार्क स्थित जीएनआईओटी प्रबंधन अध्ययन संस्थान ग्रेटर नोएडा के पीजीडीएम प्रोग्राम के नवागंतुक छात्रों के लिए “बिएनवेनिडोस नोवाटास”प्रेशर पार्टी का आयोजन किया गयाI इस प्रेशर पार्टी में स्प्लिट्सविला, लव स्कूल, मिस्टर एंड मिस सेवेन स्टेट में अपना दमखम मनवा चुकी डीजे वेरोनिका राजपूत बतौर मुख्य अतिथि इस प्रेशर पार्टी में आईI
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्रबंधन समिति, के चेयरमैन श्री राजेश गुप्ता जी, वाइस चेयरमैन श्री गौरव गुप्ता जी ,सीईओ स्वदेश कुमार सिंह जी, संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर मयंक कुमार पांडे जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गयाI इस दौरान संस्थान के चेयरमैन ने अपने उद्बोधन में नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया और साथ ही साथ भविष्य के निर्माण हेतु अपने द्वारा निर्धारित किए गए लक्ष्य के प्रति पूर्ण निष्ठा से क्रियाशील रहने का आवाहन कियाI

फ्रेशर पार्टी के उद्घाटन के अवसर पर संस्थान के उप निदेशक प्रोफेसर मयंक कुमार पाण्डेय ने संस्थान की प्रबंधन समिति के साथ-साथ विभाग के शिक्षकों तथा नवागंतुक छात्र छात्राओं का स्वागत कियाI अपने उद्बोधन में प्रोफेसर पाण्डेय ने छात्रों को उत्साह के साथ-साथ लक्ष्य के प्रति सदैव केंद्रित रहने का मार्ग समझाते हुए विवेकानंद जी के वेदांत से सफलता के लिए समझदारी, इमानदारी, वफादारी एवं जिम्मेदारी को मुख्य बतायाI संस्थान के द्वारा किए जा रहे प्रयासों और छात्रों के समग्र विकास हेतु कैसे शिक्षा के साथ-साथ एक सही वातावरण एवं इस तरीके के सांस्कृतिक आयोजनों का क्या महत्व है पर प्रकाश डालाI

कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा रैंप वॉक, इंट्रोडक्शन और टैलेंट हंट राउंड के माध्यम से अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित कियाI उपस्थित जजों द्वारा इन फ्रेशर्स में से मिस्टर और मिस फ्रेशर का चयन किया गयाI

पीजीडीएम द्वितीय वर्ष के छात्रों ने कई प्रस्तुतियां दीI
प्रेशर पार्टी के उत्साहवर्धक माहौल में छात्रों ने गायन, वादन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के द्वारा उपस्थित दर्शको मंत्रमुग्ध कर दियाI इस दौरान प्रथम वर्ष पीजीडीएम छात्रों द्वारा रैंप वॉक पूरी फैशन पार्टी का केंद्र बिंदु रहा जिसमें उनके द्वारा भारतीय संस्कृति को आज के वैश्विक परिवेश में अपनी भारतीयता को संजोए रखाI पीजीडीएम फर्स्ट ईयर के छात्रों द्वारा रैंप वॉक एवं उनके कौशल प्रदर्शन के परिणाम स्वरुप जजों द्वारा मिस फैशनिस्टा मिस सुनैना ठाकुर, मिस्टर स्टाइल आईकॉन मिस्टर अंकुर मिश्रा, मिस्टर मजेस्टिक मिस्टर प्रखर बाजपेई, मिस शो स्टॉपर मिस हंसिका, मिस्टर फ्रेशर आदित्य और मिस फ्रेशर मिस रूफीना रहेi

इस अवसर पर फ्रेशर पार्टी के मुख्य अतिथि रही डीजे विरानिका राजपूत ने अपने उत्कृष्ट कौशल और अपने डीजे के प्रभावशाली अनुभवों के साथ उपस्थित छात्र छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दियाI उनके गायन और डीजे कौशल ने इस संपूर्ण फ्रेशर पार्टी के अंदर चार चांद लगा दिएI उनकी प्रस्तुतियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को एक ऐसे अविस्मरणीय पल का साक्षी बना दिया जो शायद उनके जीवन पर्यंत उनकी स्मृतियों में हमेशा एक विशिष्ट स्थान रखेगाI इस अवसर पर संस्थान के डीन पीजीपी डॉ रुचि रायत, डीन स्टूडेंट वेलफेयर एवं आउटरीच डॉक्टर शालिनी शर्मा, एवं विभाग के अन्य शिक्षक उपस्थित रहेI कार्यक्रम के समापन पर छात्र छात्राओं ने डीजे का भरपूर आनंद लियाI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights