अंतर्राष्ट्रीय

बाइडन ने पुतिन को दी चेतावनी, कहा- यूक्रेन में रासायनिक हथियारों का किया इस्तेमाल तो देंगे जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने गुरुवार को कहा कि अगर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने यूक्रेन के खिलाफ अपने युद्ध में रासायनिक हथियार का इस्तेमाल किया तो नाटो (NATO) “जवाब” देगा.ब्रसेल्स में नाटो शिखर सम्मेलन के बाद बाइडेन ने कहा, ‘अगर वह इसका इस्तेमाल करता है तो हम जवाब देंगे, प्रतिक्रिया की प्रकृति उपयोग की प्रकृति पर निर्भर करेगी.’ बाइडेन ने कहा कि उन्होंने अन्य वैश्विक नेताओं के साथ मुद्दा उठाया है. वह चाहेंगे कि समूह से रूस (Russia) को बाहर किया जाए. अगर इससे इंडोनेशिया और अन्य असहमत होंगे तो वह कहेंगे कि यूक्रेन के नेताओं को बातचीत में शामिल होने की अनुमति दी जाए. इससे पहले बाइडेन और पश्चिमी सहयोगियों ने रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और यूक्रेन को मानवीय सहायता देने का नया संकल्प लिया.

अमेरिका दो हफ्ते पहले भी दावा कर चुका है कि रूस यूक्रेन पर बायोलॉजिकल या फिर केमिकल हथियार से हमले की तैयारी कर रहा है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी जेन साकी ने ट्वीट कर कहा था कि हमारे पास इसको लेकर चिंता करने की अहम वजह है. हमें रूस पर नजर रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संभव है कि रूस गलत वजह को आधार बनाकर केमिकल हमला कर सकता है, क्योंकि पहले भी ऐसा करता आया है.

अमेरिका ने पहले भी किया था वादा

अमेरिका के इस दावा के बाद रूस ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि उसने यू्क्रेन में ऐसे जैविक हथियारों को खोज निकाला है जो अमेरिका की सरपस्ती में यहां रखे गए हैं. रूस ने कहा है कि अमेरिका के पास 30 देशों में 336 जैविक अनुसंधान लैब हैं, जिनमें 26 लैब अकेले यूक्रेन में हैं. अमेरिका को इन लैब के बारे में अपने देश और विदेश में अपनी जैविक सैन्य गतिविधियों की पूरा जानकारी देनी चाहिए.

जेलेंस्की ने भी जताई रासायनिक हमलों की आशंका

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को जापान की संसद को दिए अपने भाषण में कहा कि मुझे ऐसी खबरें मिली हैं कि रूस सरीन जैसे घातक रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल कर यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर रहा है. अगर परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया जाता है तो दुनिया कैसे प्रतिक्रिया देगी, इस पर भी अब दुनिया भर में चर्चा की जानी चाहिए.वहीं जेलेंस्की के सलाहकार Alexei Arestovich की तरफ से कहा गया है कि कीव क्षेत्र में 12 हजार रूसी सैनिक फंस गए हैं. इसमें से 3 हजार को यूक्रेनियों ने लगभग घेर लिया है. वहीं 4 हजार सैनिकों का रूस से संपर्क टूट गया है और वे बहुत ही बुरी स्थिति में हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights