भारतीय कुर्मी महासभा ने ग्रेटर नोयडा वेस्ट में गर्मी में राहत के लिए किया शरबत वितरण
आज सेक्टर 2 ग्रेटर नोएडा वेस्ट में भीषण गर्मी से राहत के लिए भारतीय कुर्मी महासभा गौतमबुद्ध नगर ने शरबत वितरण शिविर का आयोजन कर शीतल शरबत पेयजल का वितरण किया। जिसमें एक हजार से ज्यादा लोगों ने इस शिविर में गर्मी से बचाव के लिए शरबत का लुफ्त उठाया।
भारतीय कुर्मी महासभा गौतमबुद्ध नगर के अध्यक्ष गौरव पटेल ने बताया कि आज सभी सम्मानित भारत रत्न सरदार पटेल के वंशजो ने आज इस सेवा कार्य में आकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिससे करीब 1 हजार से भी ज्यादा राहगीरो ने इसका लाभ लिया। और साथ ही यह भी बताया कि यह नेक कार्य मौसम देखकर आगे भी जारी रहेगा।
वही संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विकाश कटियार का कहना है कि इस तरह के सामाजिक कार्यों में भारतीय कुर्मी महासभा गौतमबुद्ध नगर आने वाले समय में सामाजिक कार्यों तथा शहर में हो रही समस्यायों को सही मंच पर उठाते रहेंगे।
संस्था के ज़िला उपाध्यक्ष विकास कटियार ने कहा कि संस्था द्वारा एक छोटा सा प्रयास किया जा रहा है। ताकि इस भीषण गर्मी में घूम रहे हर वर्ग के लोगों को राहत प्रदान किया जा सके। इसके लिए चना और शर्बत का वितरण किया जा रहा।
संस्था ने शिविर को श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी को समर्पित करते हुए निरंतर मानव सेवा करते रहने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर विकास कटियार, अजीत पटेल, मृगांक कुमार, अंशुल गंगवार, अतुल पटेल अंकित सचान, अनुराग कटियार, डॉ. श्वेता सचान, वर्षा पटेल, गर्वित पटेल, आर्श्या, विभा, अक्षय, रजनीश कुमार, विकास कुमार, अभिषेक पटेल, रोहित सचान, आकाश, राहुल, दशरथ, अंकित, आदि लोग मौजूद रहे।