किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू लोकशक्ति के पदाधिकारियों ने की पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारीयों के साथ वार्ता
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, पंजाब नेशनल बैंक जहांगीरपुर पर प्रस्तावित भाकियू लोकशक्ति की पंचायत के सम्बन्ध मे पंजाब नेशनल बैंक और मैटलाईफ के उच्चाधिकारियों द्वारा भाकियू लोकशक्ति के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की गई। जिसमे राष्ट्रीय महासचिव भाकियू लोक शक्ति दीपक चौधरी ने साफ साफ कह दिया जिन किसानों के साथ फ्रॉड हुआ है उनका पूरा पैसा ब्याज सहित चाहिए उससे कम पर कोई समझौता नहीं होगा। जिसको बैंक के उच्चाधिकारियों ने माना और लिखित रूप में आश्वासन भी दिया गया। गौरतलब है कि जहाँगीरपुर स्थित पंजाब नैशनल बैंक में जब कोई किसान अपनी खून पसीने की कमाई से अपने भविष्य के लिए या बेटियों की शादी के लिए एफडी कराने जाता हैं तो उसकी फिक्स डिपोजिट ना करके बैंक मे ही मोजूद मैटलाईफ के एजेंट किसान का धोखें से मैटलाईफ को ही एफडी बता कर पैसा लगवा देते हैं। किसान को बहला फुसला कर ये ठगी मोटे कमीशन के लालच में की जाती हैं फिर एक या दो साल बाद बताया जाता है कि ये पहले स्टाफ ने किया है इसमें आपको कम से कम दस साल और पैसा भरना होगा नहीं तो आपको पैसा वापस नहीं मिलेगा। किसानो की इतनी सामर्थ्य नहीं होती की इसे भर सके इस तरहा से किसानो का पैसा लूटा जा रहा है।इस मौके पर जहाँगीरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज राधेश सक्सेना, ब्रांच मैनेजर रोशन सिंह, अजीत प्रधान,राज बहादुर सिंह ,राजेंद्र सिंह राणाजी,देवदत्त बाबा,मोती चौधरी ,दलवीर सिंह, हिमांशु कौशिक जी,मुन्नी लाल सभासद, राकेश कश्यप जी, कृष्ण चौधरी,सहित सभी साथी मौजूद रहे।