केंद्रीय विधालय के पीछे प्राधिकरण के ही ठेकेदारों के द्वारा खाली पड़े प्लॉट को बना दिया गया डंपिंग ग्राउंड
सेक्टर पी 3 के गेट नंबर 3 और केंद्रीय विधालय के पीछे प्राधिकरण के ही ठेकेदारों के द्वारा इस खाली पड़े प्लॉट को डंपिंग ग्राउंड बना दिया गया है जिससे पूरा दिन धूल उड़ती है और लोगो ने कूड़ा और पॉलिथिन डालनी शुरू कर दी है जिसकी वजह से उधर के साइड इसको गंदगी की जगह सोचकर ही लेबर ने भी खुले में शौच करना शुरू कर दिया है जोकि नियमो और बिलकुल विरुद्ध है एक तरफ जहा वर्तमान सरकार हेल्थ और सफाई के लिए लोगो को जागरूक कर रही है वही दूसरी तरफ खुद प्राधिकरण के गंदगी फैला रहा है जोकि विधिविरुद्ध है । श्रीमान जी से अनुरोध है की इनको तुरंत बंद कराया जाए और जो डंपिंग ग्राउंड के तौर पर इसको इस्तेमाल कर रहे है इनपर कार्यवाही की जाए और स्वास्थ्य से संबंधित जिस NGo को प्राधिकरण ने रखा तो वो सेक्टर में आकर हमारे साथ लेबर को लोगो को अवेयर भी करे ।
आदित्य भाटी एडवोकेट अध्यक्ष
आर.डब्लू.ए सेक्टर पी 3