दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग आईपीएल (Indian Premier League) को और भी रोमांचक बनाने की कोशिशें जारी हैं. इस बीच पंजाब किंग्स (PBKS) के सह मालिक नेस वाडिया ने सुझाव दिया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईपीएल टीमों को अब ‘ऑफ सीजन’ यानी जब टूर्नामेंट न चल रहा हो तब विदेशों में प्रदर्शनी मैच खेलने की अनुमति दे. इससे ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी.
पिछले महीने दो टीम के लिए बोली लगाने के दौरान आईपीएल वैश्विक ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आया. इन टीम की बोली 1.5 अरब डॉलर में लगी और इसमें विदेशी कंपनियों ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.
वाडिया ने पीटीआई से कहा, ‘बीसीसीआई को ऑफ सीजन में उन स्थानों पर मैच आयोजित करने पर विचार करना चाहिए जहां अधिक भारतीय प्रवासी हैं. इससे आईपीएल को आगे बढ़ाने में ही मदद मिलेगी. खिलाड़ियों की उपलब्धता को देखते हुए ऑफ सीजन में तीन से पांच मैच का आयोजन किया जा सकता है.
उन्होंने कहा, ‘प्रत्येक साल शीर्ष चार फ्रैंचाइजी टीम को मियामी या टोरंटो या सिंगापुर में कुछ मैच खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए. इससे इस ब्रांड को ही मजबूती मिलेगी.’
बता दें इस बार बीसीसीआई ने आईपीएल के अगले सीजन के लिए अब 8 टीमों की बजाए 10 टीमों को खिलाने का फैसला किया है. दो टीमों का ऐलान भी हो चुका है. ये दो टीमें लखनऊ और अहमदाबाद के नाम पर खरीदी गई हैं. इस बार आईपीएल 2022 के लिए खिलाड़ियों का भी ग्रैंड ऑक्शन आयोजित होगा.
आईपीएल 2022 के लिए दिसंबर में खिलाड़ियों की नीलामी आयोजित होगी. इससे पहले लीग की 8 पुरानी टीमों अपने कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका मिलेगा.