बरेली की ब्यूटी पार्लर संचालिका से आगरा में दुष्कर्म, बिहार में बनाया बंधक, छह पर प्राथमिकी
नांगलसोती (बिजनौर)। पुलिस ने हेलमेट न होने पर एक लाइनमैन का चालन कर दिया। इससे गुस्साए लाइनमैन ने नांगलसोती थाने का विद्युत कनेक्शन ही काट दिया। थाने पर विद्युत निगम का साढे़ चार लाख रुपये का बिल बकाया है।
नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के सौफतपुर बिजली घर पर लाइनमैन रविंद्र कुमार तैनात है। रविंद्र कुमार दो दिन पूर्व नांगलसोती में बिजली लाइन ठीक करने आ रहा था। इसी दौरान खानपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान नांगलसोती पुलिस ने उसकी बाइक रोक ली और हेलमेट न होने पर चालान कर दिया। लाइनमैन ने अपने अधिकारियों इसकी जानकारी दी। अधिकारियों के निर्देश पर सौफतपुर बिजलीघर के सबसे बड़े बकाएदार नांगलसोती थाने का शुक्रवार सुबह को बिजली कनेक्शन काट दिया गया।
जेई ध्रुव कुशवाहा का कहना है कि लाइनमैन को नांगल की बिजली लाइन सही करने के लिए भेजा गया था। हेलमेट न होने के कारण पुलिस ने उसका चालान काट दिया। लाइनमैन के द्वारा समस्या के संबंध में जानकारी दी गई थी, नहीं उसकी एक नहीं सुनी गई और पुलिस ने चालान काट दिया गया। विद्युत निगम पर बकाया वसूलने का दबाव है, थाने के कनेक्शन पर करीब चार लाख 66 हजार रुपये अधिक बिजली बिल बकाया है। जिस कारण कनेक्शन काटा गया है। थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह का कहना है कि कनेक्शन काटे जाने की जानकारी मिली थी, देर शाम थाने का कनेक्शन जुड़वा दिया गया