अपराधग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर
अवैध असलहे के साथ एक अभियुक्त को बादलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा संवाददाता, थाना बादलपुर पुलिस ने एक मनीष उर्फ अमरीश पुत्र यशवीर निवासी ग्राम वीरसमपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड़ हालपता 24 फुटा रोड तुलसी विहार कस्बा व थाना दादरी गौतमबुद्धनगर को प्रगति लोजिस्टिक ग्राम दुरियाई के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर मय एक कारतूस जिन्दा बरामद किया है।अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है।