आजम खान ने सीओ सिटी से कहा, पहलवानी का अवार्ड दिलवाया था, एहसान नहीं मानोगे
समाजवादी पार्टी (SP) के नेता आजम खान (Azam Khan) के तेवर अभी ढीले नहीं पड़े हैं. इसकी बानगी एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में देखने को मिला. यहां आजम खान सीओ सिटी से उलझ पड़े. इसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, सपा कार्यालय पहुंचे आजम खान रास्ते में पुलिस के रोकने के बाद गाड़ी से उतरकर सीओ सिटी अनुज चौधरी से बात की और उन्हें एहसान याद दिलाने लगे.
आज़म खान की गाड़ी को पुलिस ने रोका तो आज़म साहब को आ गया गुस्सा। देखें वीडियो… pic.twitter.com/kVGWVACMzS
— Ammar Khan (@AmmarSageer) May 27, 2023
समाजवादी पार्टी के डेलिगेशन में आए सदस्यों को रोकने पर आजम खान ने नाराजगी जताई और अनुज चौधरी से कहा, “आप सीओ सिटी हैं? सपा ने ही आपको ऑर्गेनाइज किया था, हमारा एहसान याद नहीं आपको.” इस पर अनुज चौधरी ने कहा, “एहसान कैसा हम पहलवान थे. अर्जुन अवॉर्ड लाया हूं. एहसान की क्या बात है.”
‘आप के कारनामे तो हमारे मोबाइल में हैं’
भड़काऊ भाषण केस से बरी हुए आजम खान
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही आजम खान को बड़ी राहत मिली थी. एमपी-एमएलए कोर्ट ने भड़काऊ भाषण मामले में उन्हें बरी कर दिया था. यह वही भड़काऊ भाषण का मामला था, जिसमें उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई थी और उनकी विधायकी चली गई थी. निचली अदालत के सजा सुनाने के बाद आजम खान की तरफ से इसके खिलाफ सेशन कोर्ट में अपील की गई थी.