मदद के नाम पर महिला से ऑटो चालक ने किया दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज
श्रावस्ती। शहर आई एक महिला से ऑटो चालक के दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पर्स चोरी होने से परेशान एक महिला को मदद के नाम पर चालक अपने घर ले गया और बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर महिला को पीटा। बजरिया पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की तलाश शुरू कर दी है। श्रावस्ती जिले की रहने वाली एक महिला शनिवार को रोडवेज बस से कानपुर आई थी।
किसी तरह वह ऑटो चालक के घर से निकल कर बजरिया थाने पहुंची। पुलिस को पूरी घटना बताई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। रविवार को मामला डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी तक पहुंचा। डीसीपी ने एसीपी सीसामऊ को मौके पर जांच के लिए भेजा तो मामला सही पाया गया। बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म करने व अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई हैं। आरोपी ऑटो चालक की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों में दबिशें दी जा रही हैं।