दहेज कि मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या का किया प्रयास, ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
उत्तर प्रदेश। फिरोजाबाद में अतिरिक्त दहेज में कार व दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने विवाहिता की हत्या का प्रयास किया। उसे पीट कर मासूम संग घर से निकाल दिया। पीड़िता ने ससुरालियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आगरा के थाना बरहन अंतर्गत गांव जामपुर निवासी कल्पना की शादी 11 फरवरी 2021 को टूंडला थाना क्षेत्र के गांव उलाऊ खेड़ा निवासी अखिलेश के साथ हुई थी। शादी के बाद ससुरालीजन उसे अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपये व कार लाने की मांग करते हुए परेशान करने लगे थे। मांग पूरी न होने पर आए दिन उसके साथ पिटाई की जाने लगी। इस दौरान उसने एक पुत्र आर्यन को जन्म दिया, लेकिन ससुरालियों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ।
ससुरालिया ने 26 सितंबर की रात 9 बजे करीब उसे कमरे में बंद कर मारापीटा। साथ ही उसकी हत्या का प्रयास किया। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने दरवाजा तोड़कर उसे कमरे से बाहर निकाला। उसने फोन कर मायके वालों को बुलाया। उन्होंने ससुरालियों को समझाने का प्रयास किया, किंतु उन्होंने मांग पूरी न होने तक एक बात सुनने को तैयार नहीं हुए। इसके साथ ही उसे उसके बच्चे के साथ घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति अखिलेश, देवर यमराज, कृष्णा, शिवराज, ससुर ओमकार, सास मीना देवी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अनुज राणा का कहना है कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।