मेरठ: मनोज हत्याकांड में फरार 50 हजारी के घर की कुर्की
रविवार को सीओ सदर देहात पूनम सिरोही के नेतृत्व में इंचौली पुलिस ने मनोज चौधरी हत्याकांड में फरार 50 हजारी इनाम अतुल के घर कुर्की की कार्रवाई की. पुलिस ने अनाउंसमेंट व अनाउंसमेंट कर ग्रामीणों को अतुल के बारे में जानकारी देने की घोषणा की और कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. कुर्की लेने के बाद पुलिस सामान को कब्जे में लेकर इंचौली थाने में अपने साथ ले गई.
पिछले साल 28 अगस्त को छिन्दौरी गांव में पड़ोसी के घर बैठकर चाय पी रहे आरक्षक विक्रांत चौधरी के पिता मनोज चौधरी की उसके साथियों समेत अतुल ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपियों की तलाश में छापेमारी करते हुए हत्यारे के कई साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. प्रशासन ने फरार मुख्य हत्यारे और उसके साथी सन्नी काकरान पर 50 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी. इसके बाद से पुलिस दोनों हत्यारों की लगातार तलाश कर रही है। रविवार को कोर्ट के आदेश के तहत इंचौली पुलिस ने बल के साथ अतुल के घर को कुर्क किया. एसओ इंचौली श्योपाल सिंह ने कहा कि जल्द ही कंकरखेड़ा थाने के पावली खुर्द निवासी सन्नी काकरान के घर को भी कुर्क किया जाएगा.