
नई दिल्ली। पुलिस ने हथियार तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। हथियार दिल्ली एनसीआर में गैंगस्टरों और उनके गुर्गों को सप्लाई होनी थी।
आरोपी के पास से पांच पिस्टल और पांच कारतूस बरामद हुआ है। आरोपी की पहचान राजस्थान निवासी मोहम्मद के रूप में हुई है। वह हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हथियारों की सप्लाई करता है। आरोपी पर आठ मामले दर्ज हैं।