हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर महिलाओं से की लूटपाट, पुलिस बता रही चोरी
कुंदरकी। कपड़ा कारोबारी के घर में शुक्रवार रात घुसे हथियार बंद बदमाशों ने बच्चों पर पिस्तौल तान कर महिलाओं से मारपीट की। शोर मचाने या विरोध करने पर बच्चों को गोली मारने की धमकी देकर बदमाशों ने घर का कीमती सामान बटोरा और फरार हो गए। बदमाश करीब ढाई लाख रुपये कीमत के जेवर और नकदी ले गए। बदमाशों के जाने के बाद महिलाओं ने 112 पर कॉल कर लूट की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद घटना का केस चोरी की धाराओं में दर्ज किया।
कुंदरकी थानाक्षेत्र के बगरौआ गांव निवासी कपड़ा विक्रेता बाबू शुक्रवार को किसी काम से काशीपुर गए थे, घर में बाबू की दो पत्नी फरजान और रूबीना, बेटी गुलेराना, उरूस फात्मा (7), तराना (6) और बेटा मोहम्मद हुसैन(2) मौजूद थे। रात करीब डेढ़ बजे बदमाश दीवार फांद कर घर में दाखिल हो गए। बदमाशों ने सबसे पहले घर की लाइट बंद कर दी। फरजाना ने बदमाशों को आवाज लगाई तो बदमाशों ने महिलाओं और बच्चों पर तमंचे तान दिए। शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी देकर सबको एक जगह बैठा दिया। इसके बाद घर और अलमारियों की चाबी मांगी। फरजाना के मुताबिक उसने चाबी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने बच्चों की कनपटी पर तमंचे की नाल रख दी और चाबी नहीं देने पर सबकी लाश बिछाने की धमकी दी। महिलाओं से अश्लील हरकतें करने की भी धमकी दी। घबरा कर महिलाओं ने कमरे और अलमारियों की चाबी बदमाशों के हवाले कर दीं। बदमाशों पचास हजार की नकदी और सोने-चांदी के जेवर समेत करीब ढाई लाख रुपये का सामान बटोर लिया। इसके बाद बदमाशों ने धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो वह वापस आ जाएंगे और सब को गोली मार देंगे। बदमाशों के जाने के बाद महिला और बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद आस पड़ोस के लोग आए। इसके बाद फरजाना ने अपने पति को कॉल कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद यूपी 112 पर कॉल की। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना किया।
पड़ोसी के घर में की चोरी की घटना
कुंदरकी। कपड़ा विक्रेता बाबू के घर में लूटपाट करने के बाद बदमाश पड़ोसी दूध सप्लायर नईम के घर में घुस गए। यहां से भी बदमाश जेवर और नकदी लेकर गए हैं। हालांकि नईम इस मामले में कुछ बता नहीं रहा है।
बदमाशों ने घर में बैठकर खाया तरबूज
कुंदरकी। बगरौआ गांव में कपड़ा विक्रेता बाबू के घर में लूटपाट के दौरान बदमाश दो घंटे तक महिलाओं को धमकाते रहे। बाबू की पत्नी फरजाना के अनुुसार बदमाशों घर में घुसने के बाद लूटपाट को अंजाम दिया। इसी दौरान घर में बच्चों के लिए रखा तरबूज भी खा गए। तरबूज काटते हुए कह रहे थे कि अगर शोर मचाया तो बेइज्जती करेंगे और तरबूज की तरह की काट डालेंगे। रात्रि में डेढ़ बजे से लेकर साढ़े तीन बजे तक बदमाश उसके घर में रहे थे।
शादी के लिए जुटाए थे गहने और सामान
कुंदरकी। कपड़ा विक्रेता बाबू ने बताया कि वह अपने बेटी की शादी के लिए आभूषण और सामान जुटा रहे थे, जिसको बदमाश लूट कर ले गए है। इसके अलावा उसकी दोनों पत्नियों के भी जेवरात और नकदी रखी थी। उसे भी बदमाशों ने लूट लिया। पीड़ित परिवार के अनुसार बदमाशों में अधिकांश के चेहरे मास्क और कपड़े से ढके हुए थे। दो बदमाश गेट पर निगरानी कर रहे थे, जबकि चार बदमाशों ने घर मेें लूटपाट को अंजाम दिया ।
तहरीर के आधार केस दर्ज किया गया है। चोरी की घटना हुई है। परिवार से पूछताछ की है। उन्होंने घर में चोरी होने की बात कही है। लूट की घटना नहीं हुई है।
– सतराज सिंह, थाना प्रभारी, कुंदकरी
मुझे चोरी की घटना बताई गई थी, अगर लूट की घटना हुई तो इस मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में घटना दबाने में किसी पुलिस कर्मी की भूमिका सामने आएगी तो उनके खिलाफ केस दर्ज।
– हेमंत कुटियाल, एसएसपी