आईपीएल 2023 के 25वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को उसी के घर पर 14 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने जीत की हैट्रिक भी लगा दी. इस मुकाबले में 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम 19.5 ओवरों में 178 के स्कोर पर सिमट गई. मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन का ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने बल्ले से 64 रन बनाने के साथ मैच में 1 विकेट भी हासिल किया. हैदराबाद को जब अंतिम 12 गेंदों में 24 रन बनाने थे तो ग्रीन ने चार रन का ओवर फेंका और अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया.
पहले 6 ओवरों में ही हैदराबाद ने गंवा दिए 2 विकेट, मयंक ने संभाली पारी
193 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को अपनी ओपनिंग जोड़ी से बेहतर शुरुआत की उम्मीद थी. टीम को 11 के स्कोर पर पहला झटका पिछले मैच के शतकवीर खिलाड़ी हैरी ब्रूक के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद हैदराबाद को 25 के स्कोर पर दूसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा जो 7 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. यहां से मयंक अग्रवाल ने कप्तान एडेन मारक्रम के साथ मिलकर पारी को संभालते हुए पहले 6 ओवरों में 42 के स्कोर तक टीम को पहुंचा दिया.
मयंक ने संभाला एक छोर क्लासेन के साथ की अर्धशतकीय साझेदारी
पहले 6 ओवरों का खेल खत्म होने के बाद मयंक अग्रवाल ने कप्तान एडेन मारक्रम के साथ मिलकर पारी को तेजी से बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी देखने को मिली. मारक्रम इस मैच में 17 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए. इसके बाद 72 के स्कोर पर टीम को चौथा झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए.
मयंक अग्रवाल ने यहां से हेनरिक क्लासेन के साथ मिलकर टीम की पारी को फिर से संभालते हुए स्कोर को तेजी के साथ आगे बढ़ाने का सिलसिला शुरू किया. दोनों के बीच में 5वें विकेट के लिए 29 गेंदों में 55 रनों की साझेदारी देखने को मिली. क्लासेन इस मैच में 16 गेंदों में 36 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए.
अंतिम ओवरों में जल्दी-जल्दी विकेट गंवाने से हैदराबाद को करना पड़ा हार का सामना
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 132 के स्कोर पर 6वां झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जो 41 गेंदों में 48 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. हैदराबाद को आखिरी 5 ओवरों में जीत के लिए 60 रनों की दरकार थी, लेकिन लगातार अंतराल में विकेट गंवाने की वजह से टीम को इस मैच में करीबी हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 20 रनों की दरकार थी और मुंबई ने गेंदबाजी में अर्जुन तेंदुलकर को जिम्मेदारी सौंपी थी जो उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरे. मुंबई के लिए इस मैच में जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला और रिले मेरेडिथ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि कैमरून ग्रीन और अर्जुन तेंदुलकर ने 1-1 विकेट हासिल किया.