बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के लिए अपने पोस्ट में जमकर प्यार लुटाया है. इस कपल के बीच की बॉन्डिंग को देखकर उनके फैंस खुश हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर भी यह कपल काफी ज्यादा एक्टिव रहता है और अपनी तस्वीरें साझा करता रहता है. हाल में मलाइका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अर्जुन का एक ऐसा फोटो साझा किया है, जिसकी चर्चा हर ओर हो रही है.
अर्जुन की बोल्ड तस्वीर वायरल
मलाइका अरोड़ा ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर सोफे पर बैठकर अंगड़ाई लेते हुए नजर आ रेह हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ पहना नही हैं और अपने बदन को एक छोटे से तकिया से ढका है. वैसे ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, लेकिन कमाल की लग रही है. इस तस्वीर में अर्जुन कपूर का टैटू भी जमकर फ्लॉट हो रहा है. मलाइका अरोड़ा ने इस तस्वीर को शेयर करते लिखा, ‘मेरा बहुत आलसी बॉय’. अर्जुन कपूर ने भी इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट अपने इंस्टा स्टोरी पर लगाया है.
एक दूसरे से प्यार बरसाते हैं अर्जुन-मलाइका
बता दें कि अर्जुन और मलाइका एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर पर प्यार बरसाया है. ये कपल अक्सर एक-दूसरे के प्रति प्यार का इजहार करते नजर आते हैं. गौरतलब है कि अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के बीते चार साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं.
शादी करेगी मलाइका ?
हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका ने खुलासा किया था कि वो दोबारा शादी करने के बारे में सोच रही हैं. मलाइका ने कहा था, “बेशक, मैंने इसके बारे में सोचा है. मैं प्यार में विश्वास करती हूं… लेकिन मैं इस बात का जवाब नहीं दे सकती कि मैं दोबारा शादी कब करूंगी, क्योंकि मैं कुछ चीजों को सरप्राइज रखना चाहती हूं…सब पहले बताने से उसका मजा खत्म हो जाता है.
इन फिल्मों में अर्जुन दिखाई देंगे
अर्जुन कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह फिल्म ‘लेडी किलर’ में भूमि पेडनेकर के साथ दिखाई देंगे. इसके अलावा वह एक अनटाइटिल्ड प्रोजेक्ट में रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ काम करते नजर आएंगे. अर्जुन कपूर पिछली बार फिल्म ‘कुत्ते’ में नजर आए थे.