IIT Madras के एक और छात्र ने की आत्महत्या, एक महीने के भीतर दूसरी घटना
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास के एक और छात्र ने मंगलवार (14 मार्च) को आत्महत्या कर ली. इस छात्र की पहचान पुष्पक के तौर पर हुई. ये आंध्र प्रदेश का रहने वाला था और वो यहां बीटेक थर्ड ईयर में पढ़ रहा था. इससे पहले पिछले महीने भी इसी संस्थान में 2 छात्रों ने सुसाइड किया था. इसमें से एक की मौत हो गई थी.
पिछले महीने की 14 तारीख को भी आईआईटी मद्रास से खुदकुशी के दो मामले सामने आए थे. इनमें एक छात्र ने फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी और दूसरे छात्र ने जहर की गोलियां खा लीं थीं. गोलियां खाने वाले दूसरे छात्र को समय पर अस्पताल में भर्ती कराकर बचा लिया गया था. इसे संस्थान ने एक बयान भी जारी किया था.
क्या था उस बयान में?
बीते महीने आईआईटी मद्रास में इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग के सेकेंड ईयर के छात्र ने खुदकुशी की थी. वहीं बीटेक फर्स्ट ईयर के छात्र ने अलग-अलग गोलियां खाकर खुदकुशी की कोशिश की थी. पुलिस के मुताबिक बीते महीने फांसी लगाने से जिस छात्र की मौत हुई वो महाराष्ट्र का रहने वाला था. उसकी पहचान 27 साल के स्टीफन सनी के तौर पर हुई थी. वहीं खुदकुशी की कोशिश में बच जाने वाले दूसरे छात्र की पहचान कर्नाटक के बी वीवेश के रूप में की गई वो 22 साल का है.
छात्रों को दरवाजा तोड़कर निकाला बाहर
पुलिस ने बताया था कि इन दोनों की छात्रों को दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला गया. स्टीफन को आखिरी बार अपने कमरे में जाते देखा गया. कुछ दोस्तों ने बाद में उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसकी जानकारी हॉस्टल के वार्डन को दी गई. जब उसके कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो स्टीफन फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला.
वहीं, दूसरे छात्र वीवेश को भी अपने कमरे में लौटते हुए देखा गया. कुछ दिनों से उसने क्लास भी अटेंड नहीं की थी. शाम को वीवेश से मिलने पहुंचे कुछ लोगों ने उसके रूम का दरवाजा बंद देखकर खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. वो फोन कॉल का भी जवाब नहीं दे रहा था. जब संस्थान के अधिकारियों के दरवाजा तोड़ने पर वो बेहोशी हालत में कमरे में पड़ा मिला था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.