गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस का एक और एक्शन, सील की 50 करोड़ की जमीन
ग्रेटर नोएडा। स्क्रैप माफिया रवि काना समेत उसके गिरोह के आठ लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है। बीटा दो कोतवाली पुलिस ने सोमवार को सिकंदराबाद के खुर्जा रोड पर रवि गिरोह की 40 बीघा जमीन सील की है। जमीन की कीमत 50 करोड़ से अधिक बताई गई है।
जमीन पर गोदाम तैयार किया जा रहा था जिसमें स्क्रैप का कारोबार होना था। गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद रवि व उसके साथियों की मुश्किलें और बढ़ सकती है। सरिया व स्क्रैप माफिया रवि काना के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है। स्क्रैप से अर्जित काली कमाई पर पुलिस के प्रहार को देखते हुए माफिया में खलबली मची हुई है।
बीटा दो कोतवाली प्रभारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि सिकंदराबाद के करीब खुर्जा रोड पर स्थित निर्माणाधीन गोदाम पर पहुंचकर सोमवार को जांच की गई। जांच में पता चला कि 40 बीघा जमीन पर गोदाम बनाया जा रहा है। यह रवि की कंपनी के नाम पंजीकृत है।
गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी में भी मिला फ्लैट
शहर के अल्फा दो सेक्टर स्थित गोल्फ गार्डेनिया सोसायटी में रवि के गिरोह के सदस्य का फ्लैट मिला है। उसमें कुछ बुजुर्ग रहते मिले है। काजल भी पूर्व में इसी फ्लैट में रही थी। पुलिस फ्लैट के संबंध में जांच कर रही है। उसके कागजों की पड़ताल की जा रही है।
इनके खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
रवि काना, तरून छोंकर, अमन, विशाल, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह, महकी नागर उर्फ महकार, प्रहलाद, रवि की सीए काजल झा और पत्नी मधु
रवि गिरोह की संपत्ति लगातार चिह्नित कर उसको सील करने का काम किया जा रहा है। कुछ अन्य संपत्ति का भी पता चला है, जल्द ही आगे और कार्रवाई की जाएगी। साद मियां खां, डीसीपी ग्रेटर नोएडा