ग्रेटर नोएडादिल्ली/एनसीआर

भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग कैंप कार्यालय तिरुपति ईट उद्योग दनकौर में हुई

आज भारतीय किसान यूनियन की एक महत्वपूर्ण मीटिंग कैंप कार्यालय तिरुपति ईट उद्योग दनकौर में हुई जिसकी अध्यक्षता एवं संचालन राजीव मलिक ने किया राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुभाष चौधरी ने कहा 1 तारीख में पुलिस द्वारा एनटीपीसी दादरी पर पुलिस द्वारा किसानों पर लाठीचार्ज किया गया है वह बहुत ही गलत है सरकार को वार्ता करनी चाहिए किसानों की समस्याओं को समाधान करना चाहिए मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने कहा सरकार पुलिस के बल पर किसानों के शांतिपूर्ण धरने को खत्म करना चाहती है सरकार नहीं चाहती कि किसान धरना दें किसानों की मांगों को पूरा किया जाए तानाशाही राज चलाना चाहती है यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा शासन-प्रशासन की मंशा ठीक नहीं है किसानों को किसानों का हक मिलना चाहिए यह सरकारों को सोचना चाहिए जिसकी एलआईयू को सूचना हुई तुरंत प्रशासन हरकत में आया और एडीसीपी विशाल पांडे एसीपी ब्रजनंदन राय दनकौर एसएचओ पुलिस बल के कैंप कार्यालय दनकौर पहुंचकर पहुंचकर किसानों से वार्ता की किसानों ने एक ज्ञापन पुलिस कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के नाम दिया जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने मांग रखी 1 नवंबर को एनटीपीसी दादरी पर अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा भवर तापूल लाठीचार्ज एवं बल प्रयोग अत्यंत ही कार्यतापूर्ण हरकत है जिसकी भारतीय किसान यूनियन घोर निंदा करती है उपरोक्त घटना के संबंध में भारतीय किसान यूनियन आपसे निम्नलिखित मांग करती है
1-तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किए गए किसानों को रिहा किया जाए
2- किसानों पर दर्ज मुकदमों को बिना शर्त वापस लिया जाए
3-घायल किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए
4-घायल किसानों का सरकारी स्तर पर निशुल्क उपचार कराया जाए
इस मौके पर सुभाष चौधरी अनित कसाना पवन खटाना ललित चौहान कर्मवीर भाटी ओमवीर सिंह दीपक बेली भाटी अंशु नागर देवीराम राजमल सुनील प्रधान मटरू नागर सिंह अवाना परविंदर अवाना हुकम सिंह सोनू भाटी विकेश चौहान संदीप अवाना रविंदर भाटी योगेश भाटी महेश खटाना सोनू कसाना सचिन खारी शरीफ श्याम सिंह बल्लू खेड़ा जितने बैसला तेजपाल नेताजी भिखारी सिंह राजवीर सिंह संदीप चपराना सुंदर भूडा पीतम सिंह भंवर सिंह हरसाना अनिल खटाना अरविंद लोहिया ललित नंबरदार जगदीश कुमार जयवीर नागर धर्मपाल स्वामी मास्टर चाहत राम सुरेश मलिक देवराज सिंह ताराचंद सुमित कुमार कृपाल सिंह बृजपाल सिंह अमित डेढा फिरेराम तोगर प्रीतम नागर संजू मोरना गजेंद्र चौधरी रजनीकांत अग्रवाल सुबे राम नागर धनीराम नागर ओमवीर सिंह अवाना अशोक राकेश ठेकेदार विपिन कुमार भाटी दीन मोहम्मद सुरजन सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Verified by MonsterInsights